
*भीषण गर्मी के चलते 48 वर्षीय व्यक्ति की लू लगने से हुई मौत परिवार में मचा कोहराम*
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पतवन गांव मे टैम्पो से एक48 वर्षीय व्यक्ति उतरने पर लू लग जाने से गिर गया परिजनो ने इलाज हेतु सामु स्वा केन्द्र भर्ती कराया जहा उसकी मौत हो गयी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोर्स्ट मार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया
कोतवाली क्षेत्र के पतवन गांव निवासी चन्द्रभान पुत्र माधौ50 वर्ष जो कडेक्टर है आज दोपहर बबेरू से टैम्पो मे बैठ कर अपने गांव पतवन जा रहा था पतवन गांव मे टैम्पो से उतरने पर लू लग गयी और वही गिर गया परिजनो ने आनन फानन इलाज हेतु सामु स्वा केन्द्र मे भर्ती कराया जहां डाक्टरो ने देखते ही मौत हो गयी मौत की खबर सुन परिवार मे कोहराम मच गया पत्नी विद्या का रो रोकर बुरा हाल है मृतक के तीन लड़के एक लड़की है कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मोस्टपार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है
*बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट*