
रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
अलवर से अभियान की शुरुवात, हुआ पोस्टर विमोचन विज्ञान भारती राजस्थान में पौधारोपण अभियान के तहत लगाएगी एक करोड़ पौधें
अलवर । संपूर्ण विश्व में पारिस्थितिकी तंत्र प्रकृति के असंतुलन से गड़बडाया हुआ हैँ, जिसके कारण पूरी पृथ्वी भयंकर तापमान को झेल रही हैँ और आलम यही रहा तो वो दिन दूर नहीं ज़ब तापमान 52 से 55 डिग्री सल्सियस तक पहुंच जायेगा, ऐसे ताप वार से बचने का केवल एक ही उपाय हैँ पारम्परिक स्थानीय पौधों का का अधिकाधिक रोपण एवं उनका परिवार की तरह संरक्षण करना |
इसी उद्देश्य को केंद्र में रखते हुए विज्ञान भारती राजस्थान इकाई नें सम्पूर्ण राजस्थान में न केवल 1 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा हैँ बल्कि आगामी 3 वर्षो तक उन पेड़ों की संभाल कर हमारे जंगलो को पुनर्जवित करने एवं , पारिस्थितिक तंत्र को पुनः स्थापित करने का संकल्प लिया हैँ |
इसी अभियान के तहत आज अलवर से इस अभियान का आगाज हुआ जिसके तहत विज्ञान भारती अलवर की टीम के साथ कार्य योजना बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई जिसमे नगर के अविकसित पार्क या अन्य खाली जगह को प्रशासन की अनुमति से गोद लेकर उसमे नीम,पीपल व बरगद के वृक्ष लगाकर जैव विविधता को संरक्षित करने पर कार्य किया जायेगा I केशव कृपा कार्यालय पर विज्ञान भारती के प्रदेश सचिव डॉ माघवेंद्र शर्मा द्वारा प्लांटेशन ड्राइव पोस्टर का विमोचन किया गया I इस अवसर पर विज्ञान भारती से डॉ अतुल गुप्ता, डॉ भवानी शंकर शर्मा, डॉ अनूप प्रधान, CA श्री किशन गुप्ता, डॉ पवन कुमार, डॉ नरेश जैन, सौरभ कालरा, निर्मल प्रकाश सूरा, पायल सैनी, वेद राठौड़, मोहित डुडेजा सहित सूर्यकान्त भारद्वाज उपस्थित रहे|