ढमौला नदी पटरी पर कल रात कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर व उनकी पुलिस टीम भिंडी बदमाशो से

ढमौला नदी पटरी पर कल रात कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर व उनकी पुलिस टीम भिंडी बदमाशो से*

*🔷इस भीषण मुठभेड़ में लूट की घटनाओं मे‌ वांछित 25 हजारी ईनामी बदमाश दानिश घायल,जिला अस्पताल में भर्ती,इसका एक साथी हुआ फरार, बदमाशों की गोली से बाल बाल बचे नगर कोतवाल धर्मेन्द्र सोनकर*

*🔷बिना नम्बर प्लेट मोटर साईकिल से राहजनी के प्रयास में लगे थे,यह लूटेरे,जिसे पुलिस ने किया नाकामयाब,अपराधिक इतिहास भी काफी बड़ा*

*🔷पुलिस मुठभेड मे घायल बदमाश के कब्जे से लूट के 1 कुण्डल पीली धातू,1 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट,1 देशी तमंचा,जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद*

*सहारनपुर*/
कल देर रात चेकिंग पर निकले शगर कोतवाल धर्मेन्द्र सोनकर व उनकी पुलिस टीम का 25 हजारी ईनामी बदमाश व इसके साथी से हुआ आमना सामना।इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश हुआ घायल,जिसे जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती।जिसके कब्जे मोके से लूट के जेवरात,लूट की घटनाओं में प्रयुक्त बाईक एवम अवैध असहला हुआ बरामद।यह मुठभेड़ इतनी भीषण थी,कि बदमाश द्वारा चलाई गोली नगर कोतवाल धर्मेन्द्र सोनकर को छुकर निकल गई।आपको बता दें,कि कल देर रात कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक जोनसन कुमार,केदार सिंह,हेड कांस्टेबल नीरज,कांस्टेबल तरूण शर्मा,अभिषेक खोखर व सचिन कुमार के साथ घंटा घर पर चेकिंग पर थे,कि अचानक नगर कोतवाल धर्मेन्द्र सोनकर को सूचना मिली,कि दो नामी ग्रामी बदमाश जो ढमौला नदी पटरी पर एक बाईक सहित किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में है,इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर ने बिना‌ कुछ देरी किए अपनी गाड़ी का पहिया उस और ही दौडा दिया,जहां पर बदमाशो के होने की सूचना थी,तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुँची,तो दो संदिग्ध व्यक्ति ढमोला नदी की पटरी पर दिखाई दिए।नगर कोतवाल धर्मेन्द्र सोनकर जब अपनी पुलिस टीम सहित जब सदिंग्धो के नजदीक पहुँचे,तो एक बदमाश ने अचानक से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी,खुद को बचाते हुए पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर में जैसे ही गोली मारी,तो,वहीं उक्त बदमाश गिर पडा जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया,जबकि इसका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल/गिरफ्तार बदमाश की पहचान दानिश पुत्र अमीर अहमद निवासी नूरबस्ती के रूप में हुई,जिसे उपचार हेतु चिकित्सालय भर्ती करवाया गया है एवं फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की काम्बिंग देर रात तक जारी थी।बदमाश दानिश उपरोक्त धारा 392 महिला से सोने के कुण्डल लूटने के अपराध मे वांछित अभियुक्त है,जिस पर जनपद के विभिन्न थानों पर लूट, गैंगस्टर एक्ट,आर्म्स एक्ट,एनडपीएस एक्ट आदि लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं एवं दानिश थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है।जिसके कब्जे मोके से लूट के जेवरात,घटनाओं में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट लगी बाईक देशी तमंचा,जिंदा‌ व खोखा कारतूस बरामद किया।पकडे‌ गए बदमाश पर 25 हजार का ईनाम घौषित था।जबकि इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से बाल बाल बचे नगर कोतवाल धर्मेन्द्र सोनकर।

*✍️ रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment