*सीसी रोड के निर्माण के बाद भी नाली न बनाने से गांव में लबालब भरा पानी*
इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ हमीरपुर कैलाश चंद्र सोनी
भरुआ सुमेरपुर। पीडब्ल्यूडी द्वारा सीसी मार्ग बनाने के बाद नाली न बनाने से ग्राम पंचायत देवगांव की आबादी भाग में जल भराव के कारण गांव के मकानों के जलमग्न होने से अब मकानों के गिरने का खतरा मंडराने लगा है। इस समस्या के दृष्टिगत ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कई बार पूर्व में शिकायती पत्र देकर अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन समस्या को ध्यान न देने से बीते दिवस हुई आंधी बारिश ने ग्रामीणों को परेशानी खडी कर दी है।
ग्राम प्रधान जितेन्द्र खरे सहित ग्रामीण नीरज कुमार, अजय कुमार, रामप्रकाश, संजय, सौरभ, धनीराम, बिंदा, नीलम आदि सैकड़ों लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सुमेरपुर से पत्यौरा मार्ग पर सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया गया है। कार्यदायी संस्था द्वारा नाली बनाकर जल निकासी का आश्वासन दिया गया था लेकिन सही मानक में नालियों का निर्माण न कराये जाने से हल्की बारिश होने पर आबादी क्षेत्र के समस्त मकान जलमग्न हो गये हैं जिससे कच्चे मकान ध्वस्त होने का खतरा मंडराने लगा है। गलियों में लगभग डेढ फीट तक पानी भरा हुआ है तथा दूषित पानी लोगों के घरों में भी घुस रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सुमेरपुर पत्यौरा मार्ग के आबादी क्षेत्र में बन रही नालियां मानक के अनुसार बनाकर इस समस्या का निस्तारण करें अन्यथा की हालत में आगामी बारिश से पूरा गांव तालाब बनकर सभी मकानों को ध्वस्त कर देगा।