
*गल्हिया गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ*
इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ हमीरपुर कैलाश चंद्र सोनी
राठ (हमीरपुर) राठ तहसील के ग्राम गल्हिया में सभी ग्राम वासियों के सहयोग आज से शुरू हो रही श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ श्रीमद भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती संतराम राजपूत और विधायक मनीषा अनुरागी ने भगवान भोलेनाथ जी का पूजन अर्चन कर किया इसके बाद ग्रामीण जनों और महिलाओं के द्वारा गांव में निकली जा रही भव्य कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं और जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत और विधायक मनीषा अनुरागी ने सम्मिलित होकर गांव का भ्रमण कर कथा का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम संयोजक देबेन्द्र राजपूत पूर्व प्रधान ने बताया कि सुबह हवन यज्ञ होगा शाम को तीन बजे से शाम छः बजे तक कथा सुनाई जायेगी रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम और वृंदावन से आया हुआ कृष्ण लीला का आयोजन किया जाएगा इस अवसर परआयोजन कमेटी के अध्यक्ष राम प्रकाश पंचाल, कोषाध्यक्ष रमाशंकर राजपूत, उपाध्यक्ष रविन्द्र राजपूत, संरक्षक गोविंददास, वीरेंद्र सक्सैना, राजेंद्र राजपूत, ज्वाला राजपूत, संदीप, मानसिंह सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे!