महिलाओं बच्चियों पर बढ़ते अपराध नर्सिंग कॉलेज घोटाला, नीट-यूजी परिणामो में धांधली, व भयंकर बेरोजगारी के खिलाफ एआई डीएसओ, एमएसएस व डीवायओ का संयुक्त विरोध प्रदर्शन
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
आरोन। दिनांक 20 जून 2024
ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन एवं ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने संयुक्त रूप से पूरे देशभर सहित मध्यप्रदेश में महिलाओं बच्चियों पर बढ़ते भयंकर अपराधों,नर्सिंग कॉलेज घोटाला नीट व यूजी परीक्षा परिणामों में धांधली एवं बेरोजगारी के खिलाफ स्थानीय दास हनुमान मंदिर चौराहे पर एक विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया।
इस विरोध प्रदर्शन की शुरुआत गगन भेदी नारों से हुई।
प्रदर्शन को महिला संगठन एआईएमएमएस जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रभा लोधी
ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश महिलाओं बच्चियों पर बढ़ते अपराधों की चीख पुकार से कराह रहा है । मध्य प्रदेश के खुरई, अशोक नगर, सीधी,भोपाल, ग्वालियर, मालनपुर, रीवा आदि जगहों पर महिलाओं एवं छात्राओं के साथ अमानवीय व हिंसक तरीके से बलात्कार व यौन अपराधों को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं सागर जिले के खुरई में तो सरे राह युवती को दबंगों द्वारा छेड़ा गया विरोध करने पर उसके भाई और चाचा की पीट पीठट कर हत्या कर दी गई। और युवती को एम्बुलेंस से गिरना बताकर मामला रफा दफा करने की कोशिश की गई । यह कोई एक दो घटनाएं नहीं है बल्कि पूरा देश आज इस तरह की भयंकर घटनाओं का दिन प्रतिदिन सामना कर रहा है। इन सभी घटनाओं के आरोपियों को उदाहरण मूलक सजा न देकर उल्टा उन्हें सरकार की ओर से संरक्षण दिया जाता है । जो अपराधियों के हौसलों को और बढ़ाता है। इसके साथ ही अश्लीलता अपसंस्कृति, शराब-नशा, पोर्न-साइट अपने चरम पर है जिनको रोकने के लिए सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे। जबकि अपराधों को बढ़ाने में ये सभी कारण जिम्मेदार हैं।
इसके साथ ही डीएसओ के नगर सचिव हजरत ने विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ धोखा और खिलवाड़ किया जा रहा है। नीट,यूजी व नर्सिंग कॉलेज घोटाला जैसी घटनाओं से इस बात का खुलासा होता है। जहां छात्र और उनके माता-पिता रात दिन एक कर रहे हैं इतनी भयंकर महंगाई में अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और परिणाम में उन्हें मिल रहा है धोखा। एआईडीवाईओ नगर उपाध्यक्ष राजमल मैथाने ने कहा एक-एक कमरे में नर्सिंग कॉलेज चलते हैं उनकी जांच कराई जाती है । जांच करने वाले अधिकारी भी क्लीन चिट देकर उनके साथ मिल जाते हैं। 4 साल से नर्सिंग छात्रों की कोई परीक्षा नहीं हुई । ऊपर इतनी बड़ी गड़बड़ी चल रही है । छात्र आंदोलन के दबाव में इस वर्ष परीक्षा ली गई । इतना ही नहीं मेडिकल फील्ड में आगे बढ़ाने के लिए जिन छात्र-छात्राओं ने नीट परीक्षा कड़ी मेहनत के साथ दी उसका अंजाम भी हमने देखा । इन सभी धोखाधड़ी का जवाब कौन देगा ? यह सिर्फ छात्रों नौजवानों की लड़ाई नहीं है इसमें आम जनता को उतरकर आना पड़ेगा ,आंदोलन में भाग लेना पड़ेगा, सरकार पर दबाव बनाना पड़ेगा, तभी यह कुंभकरण की नींद सोई हुई सरकारे जागेगी। प्रदर्शन को एस यू सी आई सी पार्टी के कार्यालय सचिव कामरेड महेंद्र नायक ने भी संबोधित किया महिलाओं बच्चियों पर बढ़ते अपराधों, नर्सिंग कॉलेज घोटाला नीट, यू जी परीक्षा परिणाम में धांधली आदि विषयों पर विस्तार से बात रखी व इस आंदोलन को एसयूसीआई सी पार्टी का समर्थन दिया। और कहा कि देश के छात्र,युवा और महिलाएं अब जागरूक हो रहे हैं, अन्याय अत्याचार के खिलाफ खड़े हो रहे हैं, लड़ रहे हैं। और इसके अलावा कोई विकल्प भी नहीं है। हाल ही में चुनाव हुये जिसमें हमने देखा की जनता भी बहुत कुछ समझ रही है पर सिर्फ इतने से नहीं होगा, हम सबको मिलकर इन तमाम समस्याओं के खिलाफ मजबूत और संगठित जन आंदोलन तैयार करना होगा यही वक्त की पुकार है। उन्होंने आम जनता से अपील की, कि सभी लोग इस आंदोलन में शामिल हो ।
विरोध प्रदर्शन का संचालन युवा संगठन के नगर सचिव जितेंद्र अहिरवार ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र, युवा और महिलाएं व आम जनता उपस्थित रहें।