वाहिद खान
सिवनी
7000905588
जंगल सहित वैनगंगा नदी में मिले गौवंश के गला कटे शव
*
* अलग – अलग जगहों पर मिले लगभग आधा सैकड़ा गौवंश के शव
* सिवनी जिले के धूमा एवं धनौरा थाना क्षेत्र का मामला
* हिन्दू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
सिवनी जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में गौवंश के साथ क्रूरता का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां लगभग आधा सैकड़ा गायों के गला कटे शव कहीं जगंलो में तो कहीं बैनगंगा के नदी मे मिले है।
जिससे सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
सिवनी के धूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में लगभग 32 गौवंश के गला कटे हुए शव मिले हैं तो वहीं धनौरा थाना के मझगवां ग्राम के पास वैनगंगा नदी में लगभग 19 गौवंश के शव भी गला कटे हुए मिले हैं।
इतनी बड़ी संख्या में मृत गौवंश की जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा एवं मृत पशुओं का परीक्षण कर दफना दिया गया है।
इस घटना को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा आज दोपहर मझगवां में चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन कर दोषियों
पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। जिसमें सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, केवलारी के पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह भी उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बाइट-
1 क्षितिज सिंगल-कलेक्टर सिवनी
बाईट2 राकेश सिंह एस पी
बाईट 3 दिनेश राय मुनमुन विधायक सिवनी