
इंडियन टी वी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ दिवाकर सिंह
अघोषित कटौती से परेशान उपभोक्ताओं सब्र का बांध टूटा , बिजली घर का घेराव किया ।
बरेली / फतेहगंज पूर्वी ।नगर में कई दिनों से लगातार बिजली कटौती से परेशान सैकड़ो की संख्या में उपभोक्ता आज दोपहर 11 बजे बिजलीघर पहुंच गए वहा कोई अधिकारी नहीं मिलने पर उपभोक्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे फीडर बन्द करवा दिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी बिजलीघर की सप्लाई बंद होते ही थाना पुलिस भी बिजलीघर पहुंच गई और उपभोक्ताओं को समझाने की कोशिश की लेकिन उपभोक्ता अपनी मांगें पूरी होने पर अड़े हुए थे एक घण्टे तक सभी फीडरों की सप्लाई बाधित रही थी।फतेहगंज पूर्वी बिजलीघर पर तैनात जेई अस्वनी कुमार अवकाश पर थे जिसकी वजह से फरीदपुर जेई आलोक कुमार बिजलीघर पहुंचे उनके द्वारा आश्वासन देने पर सभी फ़ीडरों की बिजली सप्लाई चालू की गई ।उपभोक्ताओं का कहना था कि नगर में रात में कोई भी बिजली कर्मचारी लाइट में फॉल्ट होने के बाद सही करने को नहीं मौजूद होता है जिसकी वजह से पूरी रात भर लाइट बन्द रहती है।करीब छह मांगो को लेकर एक लिखित ज्ञापन उपभोक्ताओं ने अवर अभियंता आलोक कुमार प्रजापति को सौंपा उसकी एक प्रति फतेहगंज पूर्वी थाना में भी दी गई।
फरीदपुर एसडीओ सतीश जयसवाल ने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा जिन मांगो को लेकर ज्ञापन दिया है जल्द ही समस्याओं का निस्तारण करवाने का प्रयास किया जाएगा।