
35 वर्षों से नहीं है बिजली मौहार टोला छांटा में शिक्षा के मंदिर में भी नहीं बिजली बिकास कोशो दूर
शहडोल जिले से बड़ी खबर है
35 वर्षों से नहीं है बिजली मौहार टोला छांटा में शिक्षा के मंदिर में भी नहीं बिजली कोशो दूर इन दिनों बिजली की पीड़ा से जूझ रहे ग्रामीण 35 वर्षों से लगभग यहां पर लोगों ने बिजली तक नहीं देखी लगभग मौहर टोला वार्ड नंबर 01 के पास में ही शासकीय स्कूल है जो कि छोटे-छोटे बच्चे वहां पर शिक्षा ग्रहण करते हैं गर्मी के दिनों में भी उनको बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है लेकिन प्रशासनिक का अमला इस पर संज्ञान में नहीं ले रहा है आखिरकार आदिवासी बहुमूल्य जिले में बिजली के संकट से जूझ रहे ग्रामीणों की मानसा प्रशासन तक क्यों नहीं पहुंच पा रही हैं और प्रशासन के आला अधिकारी इस प्रकार बेशुद्ध हो गए हैं कि जन हितकारी योजना बिजली जैसी योजनाओं को घर तक नहीं पहुंचा पा रहे,उपसरपंच बलराम यादव ने बताया कि हमारे गांव में लगभग 35 वर्षों से हमारे गांव में बिजली नहीं है जिसकी समस्या से हम लोग प्रशासन को रूबरू करा रहे हैं गर्मी के दिनों में इस बार इतनी भारी गर्मी पड़ी की हमारे क्षेत्र के लोग और कई स्कूली बच्चे भी बीमार हुए लेकिन प्रशासनिक अमला किस प्रकार कुंभकरण में सो रहा है कि आप देख ही सकते हैं मैं जब प्रशासन के समक्ष बात पूर्व में कई बार उठाई है लेकिन वहां तक आवाज मेरी आज तक नहीं पहुंच पा रही हैं कि जिससे मेरे क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर हो सके आखिरकार प्रशासन में बैठे अधिकारियों तक या खबर क्यों नहीं जाती की आदिवासी बहुमूल्य जिले में ग्राम पंचायत छांटा के मौहार टोला वार्ड नंबर 01 में 35 वर्षों से आज दिनांक तक बिजली क्यों नहीं पहुंची पूछ रही है महुआ टोला की जनता और पूछ रहे है छोटे-छोटे बच्चे स्कूलों मे शिक्षा गर्मी के दिनों में भी ग्रहण करना पड़ता है प्रशासनिक तौर पर क्या बिजली मिल पाएगी मौहार टोला ग्राम पंचायत छांटा के ग्रामीण वासियों
आखिरकार क्या मिल पायेगा बिजली