G-2P164PXPE3

पी एस डी विभाग द्वारा निर्मित कुये 20 फिठ खुदाई पर पानी निकला

पी एस डी विभाग द्वारा निर्मित कुये 20 फिठ खुदाई पर पानी निकला

हनुमान सिहराव
ग्राम पंचायत सैणा में पी एच डी विभाग दवारा स्वीकृत सार्वजनिक ओपन कुआं निर्माण के 20 फीट पर मीठा पानी आने से जीवदा ग्राम वासियों में खुशी की लहर है!सरपंच मीनाक्षी मीणा ने मौके पर जाकर कार्य देखा एवं मीठा पानी आने पर खुशी व्यक्त की !स्थानीय ग्राम पंचायत के दोनों राजस्व गांव सैणा व जीवदा में एक ही सरपंच के कार्यकाल में दो सार्वजनिक ओपन कुआं निर्माण कार्य होने से दोनों गांवों में पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी!गांव सैणा में वर्तमान में सार्वजनिक ओपन कुएं से ही पेयजल व्यवस्था संचालित है!दोनों गांवों में इन सार्वजनिक कुओं में फ्लोराइड युक्त मीठा पानी है!सरपंच मीनाक्षी मीणा ने बाली विधायक पुष्पेद्र सिंहजी राणावत व पी एच डी विभाग के अधिकारियों आभार व्यक्त किया

Leave a Comment