आज ऐसा संज्ञान में आया है की वाल्मीकि समाज को कुछ लोग भ्रमित कर कर उकसाने का प्रयास कर रहे हैं आप सब के माध्यम से यह मैं बताना चाहता हूं की नगर निगम के बोर्ड ने राकेश केमिकल तिराहे को आदि कवि भगवान वाल्मीकि चौक के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया है और इसके प्रति हम लोग संकल्प दें है अभी सहारनपुर विकास प्राधिकरण वहां पर सड़कों को चौड़ा कर एक सुंदर स्वरूप में तिराहे का निर्माण कर रहा है जिसमें नगर निगम सहारनपुर भगवान वाल्मीकि के दिव्य स्वरुप को सहारनपुर का स्थापित करने का प्रस्ताव बोर्ड में पास कर चुका है किसी को भी किसी भ्रम में और कुछ लोगों के द्वारा भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है- डॉक्टर अजय सिंह, महापौर।
✍ रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुरई