राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए नियुक्त संभागीय ऑर्ब्जवर ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
लोकसेवा आयोग अनुसार परीक्षा केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
परीक्षा के दौरान आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें- ऑर्ब्जवर डॉ. भार्गव
राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा प्रातः 10 बजे होगी प्रारंभ
राजगढ़, 22 जून 2024
मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष-2024 का 23 जून को जिला मुख्यालय के 02 व ब्यावरा के 02 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए सुचारू संचालन के लिए सेवा निवृत आईएएस डॉ अशोक कुमार भार्गव को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। डॉ भार्गव ने आज राजगढ़ ज़िले सभी चारों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान डॉ. भार्गव ने सभी केन्द्राध्यक्षों को विद्युत तथा पेयजल की सतत आपूर्ति के साथ ही परीक्षा कक्ष में पर्याप्त रोशनी, पंखे, बैठक व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम, सुरक्षा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में साफ-सफाई तथा परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र के गेट पर परीक्षा के संबंध में आयोग के निर्देशों को प्रदर्शित करने के लिए कहा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री रत्नेश श्रीवास्तव भी साथ रहे।।