
*नगर निगम ने नजूल भूमि को कब्जे में लेने की कार्यवाही प्रारम्भ की, रेलवे रोड़ पर कब्ज़े के बाद लगाई सील व ताला, मचा हड़कम्प, इस सप्ताह कई अन्य नजूल के भूखंडों ओर निगम ले सकता है कब्ज़ा*
सहारनपुर: आज नगर निगम द्वारा रेलवे रोड स्तिथ नजूल भूमि कम्युनिस्ट पार्टी के दफ्तर पर कब्ज़ा लेने के पश्चात सील व ताला लगाए जाने के साथ ही हड़कम्प मच गया, बतादे प्रदेश सरकार द्वारा नजूल एक्ट समाप्त किये जाने के पश्चात महामहिम राज्यपाल द्वारा एक अध्यादेश भी इस एक्ट की समाप्ति का जारी हो चुका है जिसके चलते नजूल माफिया धीरे धीरे अभी तक लोगो को गुमराह करते नज़र आते प्रतीत हो रहे है, सूत्रों की माने तो नजूल भूखण्ड 7 को लेकर किये गए सभी बैनामो की जांच के बाद अब शासन को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार शीघ्र ही कार्यवाही होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है ऐसे में रेलवे रोड़ पर बने कई निर्माण और होटल भी निगम द्वारा चिन्हित किये जा चुके है जिसको लेकर कई ऐसे भवन जिनका वनिजियिक उपयोग भी हो रहा बताया जा रहा है। वही कुछ लोग स्वयं को बचाने के लिए अब उन भोले भाले लोगो को भ्रमित कर विज्ञप्तियां जारी कर मुख्यमंत्री से इस बात की असम्भव मांग कर रहे है कि नजूल भूमि को फ्री होल्ड किया जाए, लेकिन ऐसे लोग जो इस नजूल चक्रव्यूह में फंसे है उनके पास बस दो ही विकल्प बचे है कि या तो जिस व्यक्ति के कारण फंसे है उसके विरुद्ध धरना दे अथवा शासन प्रशासन में उसके विरुद्ध आवाज बुलंद करें, अथवा सामूहिक रूप से उस व्यक्ति से बैनामे में हुए लेन देन की वापिस करने की मांग करें, बहरहाल पीड़ित लोगो का निगम की कार्यवाही से रक्तचाप बढ़ गया बताया जा रहा है। बहरहाल निगम द्वारा नजूल के कब्जे वापिस लिए जाने की प्रकिर्या प्रारम्भ होना भी अब सुनिश्चित बताया जाता है।
खबर सूत्रों के हवाले से
रिपोर्ट
रमेश सैनी सहारनपुर