
देवास जिला खातेगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत संदलपुर के 65 वर्षीय वृद्ध ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली इस मामले में पुलिस थाना खातेगांव पर एसडीओपी केतन अडलक ने पत्रकारों को बताया कि संदलपुर निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति कैलाश चंद उपाध्याय जो पिछले कुछ समय से परिवार से अलग खातेगांव वरछा रोड पवार कॉलोनी में रह रहा था
कैलाश चंद उपाध्याय ने अपने खातेगांव स्थित आवास पर जहरीला पदार्थ खाया था उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव में मृतक कैलाश चंद का पोस्टमार्टम किया गया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया गया परिजनों ने शव को ठेले पर रखकर अस्पताल से बस स्टैंड होते हुए पुलिस थाने के सामने लेकर पहुंचे और इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाने के सामने शव रखकर चक्का जाम किया 1घंटो सड़क मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी खतरे लग गई
मौके पर एसडीओपी केतन अडलक, तहसीलदार अरविंद दिवाकर पहुंचे और मृतक कैलाश चंद के पुत्र एवं परिवार जनों से चर्चा की जहां मृतक के पुत्र ने एसडीओपी को बताया कि भूमि से संबंधित मामला है करोड़ों रुपए की भूमि पिता को बहला फैसला कर कुछ लोगों ने हड़प ली है और उन्हें नशे की लत लगा दी, एसडीओपी ने बताया कि मृतक के पुत्र नित्यानंद ने पुलिस को अनेक जानकारियां दी पुलिस की समझाइस के बाद नित्यानंद ने अपने पिता का शव राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाया उसके बाद चक्का जाम खुला पुलिस ने मृतक परिजनों को आश्वासन दिया कि बिंदु बार निष्पक्ष जांच की जाएगी फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया और मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई खातेगाव से राजेश माल्या की रिपोर्ट