खबर सहारनपुर के सरसावा से
सरसावा की किट्टी पार्टी में हुई महिलाओं की आपसी कहासुनी के बाद पुरुष आपस में भिडे – जमकर हुई मारपीट- मुकदमा दर्ज .
महानगर के तर्ज पर छोटे कस्बो में भी किटी पार्टी का चलन आम हो गया है ऐसा ही एक मामला सरसावा में महिलाओं की किट्टी पार्टी में दो महिलाओं की आपसी कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पुरुषो ने घर मे घुस कर मारपीट कर दी – जिसमे गर्भवती महिला घायल हो गई – घटना का एक वीडियो भी शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं – सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं- किटी पार्टी मे मामूली कासुनी के बाद महिला के घर पर हमले की घटना जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है! रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़