बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदसानी और कविता त्रिपाठी स्टारर लव स्टोरी बेस्ड सॉन्ग तन्हाइयां की प्रेस कांफ्रेंस का हुआ आयोजन।
— एक्टर सहित सॉन्ग के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने शेयर की सॉन्ग से जुड़ी जानकारियां, म्यूजिक इंडस्ट्री के बदलते ट्रेंड्स पर डाला फोकस।
—————————————–
जयपुर, 11 नवंबर 2024 – बॉलीवुड में नई सुरों की धुन और दिलों को छूने वाली कहानियों के साथ ‘तनहाइयां’ गीत का प्रमोशन जयपुर में धूमधाम से किया गया। इस विशेष मौके पर मुख्य कलाकार अफताब शिवदसानी और कविता त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत की और अपनी इस नई प्रस्तुति की विशेषता साझा की। इस गीत के निर्देशक अमन प्रजापत और निर्माता सौरभ प्रजापत भी इस प्रमोशन कार्यक्रम में शामिल हुए, जिन्होंने इस परियोजना की शुरुआत और इसके पीछे की सोच पर प्रकाश डाला। इस सॉन्ग की प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन जयपुर के जगतपुरा स्थित ओपेश सिंह के ऑफिस में किया गया, जहां इस सॉन्ग की स्टारकास्ट के साथ साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और ओपेश ग्रुप की सीईओ मेघा नाथ और ओपेश सिंह मौजूद रहे। यहां उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों ने गीत के निर्माण के पहलुओं और इसके प्रति कलाकारों की गहरी भावनाओं को जाना।
‘तनहाइयां’ सॉन्ग प्रेम की गहराई को बयां करता है, जिसमें दो किरदारों के बीच की दूरियों और भावनात्मक उलझनों को खूबसूरती से दर्शाया गया है। आफताब शिवदसानी ने इस गीत के माध्यम से अपने किरदार की भावनाओं को प्रस्तुत करने में जो मेहनत की, उसे वे दर्शकों के साथ साझा करने को लेकर उत्साहित दिखे। उनके साथ गीत में कविता त्रिपाठी ने भी अपनी अदाकारी और भावनाओं को दिल से पेश किया है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में सक्षम है।
सॉन्ग के निर्देशक अमन प्रजापत ने बताया कि ‘तनहाइयां’ का विचार उनके दिल के बेहद करीब है, और उन्होंने इसे सबसे सरल और संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। साथ ही, निर्माता सौरभ प्रजापत ने इस गीत में अपनाए गए नए तकनीकी और कलात्मक प्रयोगों की जानकारी देते हुए इसे दर्शकों तक पहुँचाने की उम्मीद जताई।
जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिर्पोट