छात्रों ने लिया रोमांचक उड़ान का अनुभव
एमपी इंटरनेशनल के छात्रों ने ग्रुप कैप्टन सोमनाथ मित्रा के मार्गदर्शन में रोमांचक उड़ान का अनुभव किया। माइक्रोलाइट गरुड़ विमान में आयोजित इस सत्र में प्रत्येक कैडेट को विमान में व्यावहारिक अनुभव दिया जिससे उन्हें उड़ान संचालन को करीब से देखने और समझने का एक दुर्लभ अवसर मिला। कैडेटस ने उड़ान, युद्धाभ्यास, सुरक्षा प्रोटोकॉल ,विमान में आवश्यक जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना सीखी। विद्यालय सचिव श्री दीपक जी सारडा और भवन मंत्री श्री महेश जी चांड़क ने कहा कि यह अनुभव युवा कैडेटस के लिए प्रेरणा स्त्रोत साबित होगा | प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने कैडेटस को इस अनुभव से प्रेरणा ले विमान सेवा और रक्षा क्षेत्र में करियर बनाने की प्रेरणा दी |
ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट