
*बाबू सिंह कुशवाहा की जीत सर्व समाज की जीत: वीरेश सैनी*
*सहारनपुर* युवा नेता वीरेश सैनी ने कहा कि बाबू सिंह कुशवाहा की जीत सर्व समाज की जीत है अब वह वक्त दूर नहीं जब हमारे समाज की तरक्की भी होगी और राजनीति में भागीदारी
भी होगी!
श्री वीरेश सैनी सहारनपुर में आयोजित एक बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि एक जुटता में ही बल होता है इसीलिए संगठित होने की जरूरत है उन्होंने कहा कि हमें दूसरे समाज से भी शिक्षा लेनी चाहिए तभी हमारी तरक्की संभव है
इस मौके पर डाक्टर प्रवेश सैनी ईसलामनगर आशीश सैनी गगोह प्रिन्स गोवर्धन पुर ढलानी शेखर सैनी नकुड अनुज सैनी आलमपुर सचिन सैनी छापर छीडी अनिल सैनी मछरेडी सोन सैनी आदि उपस्थित रहे! रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर