*श्रीमाली ब्राह्मण समाज का शैक्षणिक भ्रमण।*
*श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर द्वारा आयोजित वैदिक संस्कार शिविर के अन्तर्गत शिविरार्थियों का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कर लौटा।*
*समाज अध्यक्ष महेंद्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि श्रीमाली समाज के गौरवशाली इतिहास से रुबरु कराने के उद्देश्य से समाज के करीब 150से अधिक शिविरार्थियों का एक दल आज सोजत-पुष्कर की यात्रा करके लौटे।*
*उन्होंने बताया कि सोजत में गुरु फूलनारायण आश्रम में दर्शन कर वहां मंदिर में रमम-चमक से रुद्राभिषेक किया गया वहां समाज अध्यक्ष सुरेंद्र त्रिवेदी और उनकी कार्यकारिणी द्वारा भव्य स्वागत किया गया।*
*उसके बाद पुष्कर पहुंच कर महालक्ष्मी मंदिर और ब्रह्मा मंदिर में दर्शन के पश्चात सरोवर में वाराह घाट पर संध्या आरती की गई रात्रि में पुष्कर संस्था के प्रदीप दवे और युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश ओझा ने सभी का स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया।*
*इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष माधव जोशी,संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश बोहरा, राजकुमार बोहरा, रवि दवे,सुरेन्द्र कुमार दवे, कृष्णावतार दवे,पंडित प्रेम प्रकाश ओझा, पंडित प्रीतम ओझा, आचार्या श्रेया मनावत, आचार्या राजलक्ष्मी ओझा, धर्मेंद्र बोहरा,जयेश ओझा, आदित्य श्रीमाली, मुरली मनोहर ओझा, मोहित ओझा, अंशुल व्यास, कपिल जोशी, विशाल दवे, गर्वित जोशी,करण दवे,विनिता बोहरा आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।*
संवादाता गर्वित जोशी