
वाहिद खान
सिवनी
7009 05588
दैनिक वेतन भोगियों के साथ अन्याय
छपरा नगर परिषद का गठन 1 अप्रैल 2021 को हुआ था और इसमें पूर्व से ही 41 कर्मचारी कार्यरत हैं किंतु कुछ समय पूर्व से दो-तीन कर्मचारियों को वेतनमान ज्यादा दिया जा रहा है इसी की शिकायत लेकर आज छपरा नगर परिषद के 41 कर्मचारी लामबंद हुए और सिवनी कलेक्टर के पास अपनी गुहार लेकर पहुंचे वहीं उन्होंने बताया कि जब छपारा ग्राम पंचायत हुआ करती थी उसे समय से यह कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी, आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में अपनी सेवाएं ग्राम पंचायत छपारा को दे रहे थे किंतु अब नगर परिषद छपरा बन जाने के बावजूद भी उनके वेतन में विसंगतियां पाई जा रही हैं उनका कहना है कि कुछ खास लोगों को ज्यादा वेतनमान दिया जा रहा है जबकि हम सभी के साथ अन्याय किया जा रहा है शासन के नियम अनुसार कुशल, आकुशल श्रमिकों के अलग-अलग वेतनमान होना चाहिए वही इन्होंने आरोप लगाया है कि आउटसोर्स में जो कर्मचारी की भर्ती की गई है वह नियम विरुद्ध तरीके से की गई है बार-बार इसकी शिकायत सीएमओ से करने के बावजूद भी जब कोई हल निकलता नहीं दिखाई दिया आज पूरे के पूरे कर्मचारी सिवनी कलेक्टर के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे
बाईट1 भूपत सिंह अहिरवार
बाईट 2 अजय सोनी