
देवबंद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी कार्तिकेय राणा के आवास पर पहुंचे नव निर्वाचित सांसद इमरान मसूद,
गणमान्य लोगों से मुलाक़ात कर दिए गए अमूल्य सहयोग के लिए सांसद ने किया हृदय से आभार व्यक्त,
*कहा की में आपके लिए कोई नेता नहीं, बल्कि आपका बेटा/ आपका भाई हूं, जिस वक्त इमरान की ज़रूरत पड़े, एक कॉल कर देना, आपका इमरान आपकी चौखट पर खड़ा मिलेगा*,
यहां राजपूत समाज के लोगो ने सांसद का भव्य स्वागत किया।। श्रीकार्तिकेय राणा श्री राजेंद्र राणा के सुपुत्र हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर