
कुठला थाना क्षेत्र से लापता हुए तीन बालक मुंबई में मिले, पुलिस ने तीनों अपहृत बालकों को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा
कटनी। कुठला थाना क्षेत्र से विगत दिनों 3 बालक अचानक लापता हो गए थे। बालकों के अचानक लापता हो जाने के बाद परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू की। कुठला पुलिस ने कटनी से लापता हुए तीनों बालकों को मुंबई से दस्ते आप कर उनके परिवार जनों को सौंप दिया है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ’’ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के द्वारा अपहृत बालक, बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँक्टर संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कुठला क्षेत्र से अपहृत बालको को सहायक उप निरीक्षक श्यामनारायण सिंह द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत दस्तयाब किया गया है। दस्तयाबी उपरांत अपहृत बालिका एवं बालक को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता की दस्तयाबी में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक श्यामनारायण सिंह सहित अन्य स्टाफ की विशेष भूमिका रही।।
राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़