भरूच जिला जंबूसर
जंबूसरा में सैयद गंदा बावा दरगाह का 79वां उर्स शरीफ आयोजित…
जंबूसर सूफी संत सैयद सैयदमियां उर्फ गंदा बावा के संदल शरीफ ने दरगाह पर झंडा फहराया।
नूरजहां का नूरे नजर सबकी आंख का तारा कुतुबुद्दीन के घर में आके चमका कुतुब सिताराए गंदा पीर हमारा….सैयद सैयदमियां उर्फ पीर रोशन जमीर गंदा बावा का जन्म जंबूसर संत सैयद कुतुबुद्दीन हुसैन मियां मियां माता सैयदा नूरजहां बीबी के घर हुआ था उन्होंने सादा जीवन जीया और एकता और भाईचारे का संदेश दिया। 25/12/1945 को इस्लामिक चांद 18 को उनका निधन हो गया। उर्स मुबारक की नमाज के बाद वह कोट बराना, उपाली वाट, संदल के मुख्य बाजार होते हुए भारत दरगाह पहुंचे। शरीफ नगर में परचम कुशाई और ईशा की नमाज के बाद कुरान शरीफ की तिलावत और संदल शरीफ का आयोजन किया गया और अगले दिन सैयद शाहनवाज बावा, सैयद मोहम्मद, सैयद मोहम्मद वारिस उर्फ जाविद बावा, सैयद वाकिस बावा का उर्स शरीफ मनाया गया। इस अवसर पर खानकाहे एहले शाहिबे सज्जादा नसीन सैयद मोइनुद्दीन अजीमुद्दीन कादरी, सिनोर शमशाद बापू सहित अन्य धर्मावलंबी उपस्थित थे।