वाराणसी मे रत्नेश बर्नवाल भोजपुरी कॉमेडियन एक्टर नीलकंठ स्टूडियो मे किया मीडिया के सामने रखा अपना विचार
आपको बताते चले की भोजपुरी की बहुत ही अच्छे अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ कॉमेडियन एक्टर रत्नेश बर्नवाल जी ने कहा कि भोजपुरी की एक ऐसे व्यक्ति हैं संतोष मिश्रा जी उनके आशीर्वाद से महेश भोजपुरी जगत में कदम रखा और मै भोजपुरी इंडस्ट्री की सभी कलाकार जैसे खेसारी लाल यादव हो रितेश पांडे हो गुंजन सिंह हो राकेश मेहरा हो समर सिंह हो यश कुमार जी हो सभी के साथ फिल्म किया है उसमें सबसे अच्छे व्यक्ति कोई है तो दिनेश लाल यादव निरहुआ उनका काफी प्यार दुलार मेरे सर पर रहता है लगभग मैं 100 फिल्मों में काम कर चुका हूं फिल्म की डबिंग देने पहुंचे वाराणसी मे और कहा की भोजपुरी फिल्म मे सभी
कलाकारों को काम करने का मौका मिलना चाहिए ताकि लोगों के उत्साह बनी रहे
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट लोकेशन वाराणसी उत्तर प्रदेश