
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में पी०ए०सी० जवानों का तांडव, हॉस्टल में घुसकर छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में पी०ए०सी० के जवानों ने छात्रों की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में कई छात्र घायल हो गये। विश्वविद्यालय की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का विरोध कर रहे छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह मामले को शांत कराया लेकिन विश्वविद्यालय में माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है। छात्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
घटना के बाद छात्रों ने इसका विरोध किया। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय में तैनात एक पी०ए०सी० जवान की छात्रों से कुछ विवाद हुआ। विवाद की शिकायत छात्रों ने पुलिस से की, जिसके बाद पी०ए०सी० के दर्जनों जवान विद्यापीठ स्थित छात्रावास में घुसकर छात्रों की जमकर पिटाई कर दी। छात्रों का आरोप है कि पी०ए०सी० के जवानों ने उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा, जिसमें कई छात्रों को चोट भी आई है। सूचना के बाद मौक़े पर कई थानो की फोर्स पहुंची। छात्रों ने पिटाई का विरोध किया। छात्र कार्रवाई न करने पर बड़े आंदोलन की बात कर रहे हैं। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन मामले की जांच करने की बात कह रही है।
ज़ियाउल हसन अंसारी, मण्डल ब्यूरो
वाराणसी आजमगढ़ मण्डल