संवाददाता सुरेंद्र पांडे पवई की रिपोर्ट
सिमरिया में 132 के वी पावर सब स्टेशन का शुभारंभ
पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने फीता काटकर किया लोकार्पण
सैकड़ो गांव की लो वोल्टेज समस्या का होगा समाधान
सिंगल क्लिक के माध्यम से चालू की गई 33 किलो वाट बिजली
पन्ना जिले को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं इस श्रृंखला में कार्यपालन अभियंता पवई के अंतर्गत सिमरिया में 132 के वी पावर सब स्टेशन का शुभारंभ पवई विधायक प्रहलाद लोधी द्वारा रिवंन काटकर किया गया उपरोक्त अवसर पर कार्यपालन अभियंता पवई मुकेश चौरे ने बताया कि सब स्टेशन से आज ही सिमरिया क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या का समाधान हो जाएगा साथ ही हिनौता तथा दमोह दोनों फीडर से बिजली निर्वाचित रूप से क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बता दें कि पवई विधायक प्रहलाद लोधी के विशेष प्रयास से सिमरिया के नजदीक लुधनी ग्राम में अदानी ग्रुप द्वारा यह पावर स्टेशन स्थापित किया गया है उपरोक्त गरिमा मय आयोजन में सिमरिया क्षेत्र के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
वाइट,, प्रहलाद लोधी विधायक पवई
वाइट, मुकेश चौरे कार्य पालन अभियंता पवई
संवाददाता i n d tv सुरेंद्र पांडे पवई की रिपोर्ट