
खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908
मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में जिले में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान, अभियान के, तहत, थाना पुलिस द्वारा 1 किलो 400 ग्राम अवैध गाँजा कीमती 30,000 रूपये सहित एक आरोपी को पकडा, नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न स्थानों पर ओजित किये गये शिविर एवं नुक्कड सभाएं।*
जिले को नशा मुक्ति, जनचेतना अभियान के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से नशा मुक्ति जनचेतना अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत जिले में नशा मुक्ति, जन चेतना के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है एवं नशे के कारोबारियों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 24.06.2024 को थाना गाडरवारा की पुलिस टीम विवेचना हेतु बाबाशाह की दरगाह के पास बबूल के पेड़ के पास गाडरवारा में एक संदिग्ध व्यक्ति अपने पास रखा थैला छिपाते दिखाई दिया,जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा आरोपी आकाश उर्फ बंठल सेन पिता मुकेश सेन उम्र 30 वर्ष निवासी हनुमान वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर का होना बताया ।
*आरोपी को लिया गया अभिरक्षा में :-* आरोपी आकाश उर्फ बंठल सेन पिता मुकेश सेन उम्र 30 वर्ष निवासी हनुमान वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष उनके कब्जे से 01 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा, घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं नगदी कुल कीमती करीबन 31,180 रुपए है, जप्त की जाकर मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडीशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*आरोपी को अभिरक्षा में लेने एवं जप्ती कार्यवाही करने में रही इनकी मुख्य भूमिका :-* एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत की गई उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक मोहन पवार, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी की विशेष भूमिका रही एवं प्रधान आरक्षक धनीराम, रामगोपाल सिंह राजपूत, वरिष्ठ आरक्षक चेतन, मोहन चौरे, अखिलेश पटेल, आरक्षक उत्तम उचाड़िया, राजकुमार, सुजीत बागरी, कुलदीप सिकरवार,देवेन्द्र सोनवंशी, हरिशंकर,महिला आरक्षक नेहा पटेल, गीता अग्रवाल, सैनिक रामप्रसाद की सराहनीय भूमिका रही ।
*नशा मुक्ति जनचेतना अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयोजित किए गए जागरूकता शिविर एवं नुक्कड सभाएं :-* नशा मुक्ति जन चेतन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता शिविर एवं नुक्कड सभाओं का आयोजन किया गया एवं आमजनों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी एवं क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार होने की जानकारी तत्काल पुलिस को देने हेतु समझाईस दी गयी।