
खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908
कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक
विभागीय योजनाओं की वर्तमान प्रगति की समीक्षा*
जबलपुर संभाग कमिश्नर अभय वर्मा ने गुरूवार को नरसिंहपुर जिले के प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं, कार्यक्रमों आदि की विस्तृत समीक्षा की। जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, पीएचई, जिला पंचायत, शिक्षा, कृषि, विद्युत विभाग एवं खाद्य विभाग आदि सम्मिलित हैं। बैठक में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, जिला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिले के डिलेवरी प्वाइंट में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध हो, एम्बुलेंस, जननी एक्सप्रेस एवं 108 वाहन का बेहतर ढंग से संचालन हो। इसमें मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत जिले में लगभग 93 प्रतिशत कार्ड बनाये जा चुके हैं। इन कार्डों की ई- केवायसी का भी कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जन- मन योजना के अंतर्गत लक्षित कार्ड एवं ई- केवायसी करने का कार्य भी प्रारंभ है। उक्त जानकारी सीएमएचओ डॉ. राकेश बोहरे ने बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन, पूर्ण टीकाकरण आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुआ है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य विश्व पर्यावरण दिवस से लेकर 30 जून तक किये जा रहे हैं। इसके तहत कुयें, तालाबों, नदियों, बावड़ियों आदि की मरम्मत, जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। साथ ही पौधरोपण भी किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की जानकारी देते हुए अब तक पूर्ण हो चुके आवासों के बारे में भी बताया। इसके अलावा जिले में सामुदायिक स्वच्छता परिसर, मध्यान्ह भोजन वितरण, वॉटर शेड एवं मनरेगा के अंतर्गत वर्ष 2024- 25 में कार्य पूर्णता की प्रगति की भी जानकारी बैठक में दी। संभागायुक्त श्री वर्मा ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आरसीएमएस पोर्टल पर राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति लायें राजस्व अधिकारी। इसके अंतर्गत 0 से तीन माह, तीन माह से 6 माह, 6 माह से 12 माह, 12 से दो साल एवं दो से पांच वर्ष की अवधि में लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की।
उप संचालक कृषि श्री उमेश कटेहरे ने खरीफ वर्ष में जिले में बोवनी की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। साथ ही जिले में उर्वरक, खाद के भंडारण, उपलब्धता एवं वितरण की भी स्थिति से अवगत कराया। सहायक संचालक गन्ना डॉ. अभिषेक दुबे ने गन्ना कृषकों को गन्ने के भुगतान की जानकारी दी। कमिश्नर श्री वर्मा ने निर्देशित किया कि शेष गन्ना कृषकों का भुगतान भी सुनिश्चित करायें।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत नल- जल योजनाओं की स्थिति, जिसमें पूर्ण हो चुकी नल- जल योजनायें, प्रगतिरत एवं अप्रारंभ योजनाओं की जानकारी कमिश्नर श्री वर्मा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री श्री रंजन सिंह ठाकुर से ली। उन्होंने कहा कि पाईप लाइन बिछाने के दौरान किये गये सड़क खुदाई की गई है। कार्य पूर्ण होने के पश्चात रोड रेस्टोरेशन का कार्य पूर्व की भांति हों, जिससे नागरिकों को परेशानी न हो।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत डीपीसी ने स्कूल चले हम, भविष्य से भेंट कार्यक्रम की जानकारी बैठक में दी। वर्ष 2024- 25 में कक्षा पहली से लेकर 12 वीं तक के बच्चों के इनरोलमेंट एवं अधिक से अधिक बच्चों का नाम दर्ज कराने के निर्देश संभागायुक्त ने दिये। विद्युत विभाग अधिकारी द्वारा बताया गया कि जून माह में गैर कृषि फीडर में विद्युत आपूर्ति अवधि 23 घंटे 52 मिनट है, जबकि कृषि फीडर में यह अवधि 9 घंटे 33 मिनट है।