कोलकाता हादसा: बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे ली शरण!

कौशिक नाग-कोलकाता कोलकाता हादसा: बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे ली शरण! उस पेड़ की शाखा से दबकर दर्दनाक मौत हो गयी बारिश के बीच खास कोलकाता में दुखद मौत. दक्षिण कोलकाता के गोल्फ ग्रीन में पेड़ की शाखा से कुचलकर एक रिक्शा चालक की मौत हो गई। हादसे में मरने वाले रिक्शा चालक का नाम अलक कोयल है. वह कैनिंग का रहने वाला है. वह इसी इलाके में रिक्शा चलाता था. इस दिन उनके काम के बीच में ही बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए उसने एक ब्लैकथॉर्न पेड़ के नीचे शरण ली। तभी अचानक उस पेड़ की एक बड़ी शाखा टूट गयी. वह उस पेड़ की शाखा पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

Leave a Comment