
*करंट लगने से बंदर घायल*
*बेहट*
कस्बा बेहट के मोहल्ला मनिहारान में एक बंदर को बिजली का करंट लगने से 2 दिन हो गए घायल हुआ पड़ा है अभी तक कोई भी उपचार के लिए या उसकी देखरेख के लिए कोई विभाग का अधिकारी नहीं जग व्यापार मंडल के अध्यक्ष गुप्ता ने इस बंदर को बचाने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन किया नगर पंचायत को फोन किया पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मैं मौके पर पहुंच रहा हूं और इसका जो भी संभव होगा उसका इलाज किया जाएगा,प्रयास कुछ नही दिलासा बहुत। रमेश सैनी सहारनपुर