
अवैध खनिज परिवहन करने वालों के खिलाफ चला चाबुक
_*⏩दो खनन वाहनों को पकड़कर किया सीज*_
_*✔️बेहट।*_ नवागंतुक जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर देर रात्रि तहसीलदार प्रकाश के नेतृत्व में अवैध खनन परिवहन को लेकर बेहट क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया गया। दो खनन वाहनों के चालक डंपरों को छोड़कर अधेरें का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गए। तहसीलदार प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों खनन वाहनों को कब्जें में लेकर बेहट पुलिस को सौंप दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन परिवहन करने वालों की अब खैर नहीं हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि पकड़ें गए खनन वाहनों की रिपोर्ट तैयार कर सबंधित विभाग को भेजी जा रही हैं।
_*⏩रिपोर्टर:-रमेश सैनी सहारनपुर