AWS डायरेक्टर सविता वर्मा को योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित

बहराइच के किसान डिग्री कालेज में आस्था वेलफेयर सोसायटी की डायरेक्टर सविता वर्मा को योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। सविता वर्मा को ये सम्मान शाश्वत फाउंडेशन गुजरात और किसान डिग्री कालेज बहराइच के तत्वाधान में संयुक्त रूप से दिया गया,सविता वर्मा सालों से लोगों को योग के लिए जागरूक करने के साथ ही महिलाओं को योग की शिक्षा भी दे रहीं है।किसान डिग्री कालेज के सचिव मेजर एसपी सिंह ने सविता वर्मा को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, सविता वर्मा को सम्मान मिलने पर आस्था वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा और सभी सदस्यों ने बधाई दी है ,वहीं कालेज के सचिव मेजर एसपी सिंह ने कहा की योग से आप स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ शरीर एक स्वस्थ समाज पैदा करता है,सचिव एसपी सिंह ने बताया की योग हमारी संस्कृति का हिस्सा है हम सब की धरोहर है प्राचीन समय से ही हमारे पूर्वज योग के माध्यम से स्वस्थ और निरोगी रहते थे, योग के लिए सम्मान कार्यक्रम में किसान डिग्री कालेज के अजय त्रिपाठी और डॉ सत्यभूषण सिंह ने अहम योगदान दिया ।

Leave a Comment