नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
दारू- दारू थाना क्षेत्रान्तर्गत बक्शीडीह निवासी संजय कुमार दास पिता छेदी राम उम्र लगभग 44 वर्ष की मौत छत के सिलिंग गिरने से हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार के दोपहर में खाना खाकर अपने रूम के बेड पर आराम कर रहा था। इसी बीच करीब 1:30 बजे दोपहर में उनके रूम के छत का सीलिंग अचानक गिर गया। इससे उनके छाती में अंदरूनी चोट लग गई।छत गिरने की आवाज सुनकर उसकी माँ दौड़ कर कमरे में जा पहुंची अपने बेटे के ऊपर छत के मलवा गिरा देख अवाक तो हो गई परन्तु अपने को संभालते हुए उसके ऊपर से मलवा को हटाकर चीखने लगी। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े।परिवार व आसपास के लोग बिना देर किए 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए आरोग्यम अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर उनके परिवार व क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया।संजय एक सामाजिक व्यक्ति थे। वह हर किसी के दुःख सुख में हमेशा तत्पर रहते थे। वह अपने पीछे पत्नी ,दो पुत्र विवेक कुमार, गौरव कुमार व एक पुत्री सरगम को छोड़ गये ।इनका अंतिम संस्कार मंगलवार को बेलासोती श्मशान घाट में किया जाएगा।