खबर पवई से
संवाददाता i n d tv सुरेंद्र पांडे पवई की रिपोर्ट
मोबाइल नंबर 9340585 712
नए कानून को जन-जन तक पहुंचाएं,,, एसडीओपी सौरभ रत्नाकर
आर्यावर्त समाचार पन्ना
एक जुलाई से देश में 200 वर्ष पुराने कानून को समाप्त कर नए कानून प्रभावी कर दिए गए सोमवार एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर के संयोजन में पवई क्षेत्र के बुद्धिजीवियों पत्रकारों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में नए कानून को लेकर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि भारतीय दंड संहिता, एवं दंड प्रक्रिया संहिता, तथा साक्ष्य अधिनियम 3 पुराने कानूनी ढांचे को समाप्त कर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, तथा भारतीय न्याय संहिता को प्रभावी बनाया गया है इस अवसर पर एसडीओपी सौरभ रत्नाकर ने बताया कि अभी तक हम अंग्रेजों द्वारा निर्मित कानूनी ढांचे को क्रियान्वित कर रहे थे जिसमें बहुत सारी विसंगतियां के साथ-साथ उसके क्रियान्वयन में काफी पेचीदा स्थिति का सामना करना पड़ता था नवीन कानून आने के बाद उन सभी पुरानी दिक्कतों को दूर किया गया है तथा पुलिस को अतिरिक्त जिम्मेवारी सौपी गई है , वन परिक्षेत्र अधिकारी नितेश पटेल ने बताया कि नया कानून समाज के लिए नई उपलब्धियां लेकर आएगा इसमें सुलभता के साथ-सा सुरक्षा तथा न्याय व्यवस्था में मजबूती मिलेगी, जनपद अध्यक्ष पवई श्रीमती मोहिनी आनंद मिश्रा ने कहा की देश के प्रधानमंत्री की बृहद सोच के परिणाम है कि हमें अंग्रेजों के कानून से मुक्ति मिली तथा 1861 के कानून को समाप्त किया गया है अध्यक्ष ने बताया कि नए कानून में महिलाओं को विशेष प्रावधान दिए गए हैं अब किसी नाबालिक के साथ ब्याहविचार के मामले में मौत की सजा का प्रावधान किया गया है उन्होंने बताया कि किसी भी महिला के प्रकरण में अब न्याय व्यवस्था में महिला न्यायाधीश ही विचरण की अधिकारी होगी, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत से मिले इस काले कानून को अब पूर्ण रूप से बीजेपी सरकार ने खत्म कर दिया है नए कानून में देश के नागरिकों को सुरक्षा के साथ-साथ शीघ्र न्याय मिलेगा , कार्यपालन अभियंता पवई मुकेश चौरे ने बताया कि देश में नवीन कानून लागू किए गए हैं उसके साथ ही मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी भी नए कानून की समीक्षा कर रहा है उन्होंने कहा कि किसी भी कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए विद्युत बिलों का भुगतान समय पर करें एवं विद्युत चोरी से दूर रहे, अधिवक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार धनंजय श्रीवास्तव ने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति नए कानून के तहत सात समुंदर दूर से भी अपनी फरियाद सुना सकता है उन्होंने कहा कि नए कानून लागू होने के बाद पुलिस को अतिरिक्त जिम्मेदारी तथा न्याय व्यवस्था की जिम्मेदारियां बढ़ी है, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष निधि पटेरिया ने कहां की मोदी सरकार ने नए कानून में जो महिलाओं को सुविधा प्रदान की है उसके लिए हम सभी आभार प्रकट करते हैं निश्चित रूप से नए कानून आने के बाद देश में सुरक्षा का भाव पैदा होगा, इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाठक जयप्रकाश पांडे ने भी संबोधित किया अंत में थाना प्रभारी सुयश पांडे ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया
वाइट,, सौरभ रत्नाकर एसडीओपी पवई
संवाददाता i n d tv सुरेंद्र पांडे पवई की रिपोर्ट