
✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
*नवीन आपराधिक अधिनियमो के क्रियान्वयन एवम व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कटनी एसपी अभिजीत रंजन द्वारा बस स्टैंड ऑडिटोरियम में आयोजित कराई गई भव्य कार्यशाला*
*कटनी* नए कानून के बारे में बहुत ही सारगर्भित एवं बारीक जानकारियां बताते हुए एसपी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा मुख्यतः कहा गया कि ये जो तीन कानून है, उसका मूल उद्देश्य है इनोवेशन यानि नवाचार, एक्सपेंशन यानि विस्तार, टेक्नोलाजी एडवांसमेंट यानि तकनीकी उच्चता, रेलेवेंस अर्थात समसमायिकता और जो लोकतंत्रिक परिभाषाओं का मूल है जिसे हम कहते है इक्विलिटी जस्टिस, फैटरनिटी यानि समानता, न्याय और बंधुत्व की भावना इन सभी आदर्शो को इन सभी सिंध्दातो को प्रतिबिंबित करने के लिये ये तीन नए कानून लागू किये गये हैं।”