
संवाददाता सुधीर कुमार ठाकुर
बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिरनई मौलाराय रोड़ पर बाइक और ट्रक लड़ने से विवेक चौहान बुरी तरह से घायल हो गया है गांव द्वारा बताया जा रहा है की पाइप लाइन वाले ट्रक मनमाने तरह से रोड़ पर ट्रक खड़ा करने पर बहुत लोग घायल होने से बचते आ रहें थे लेकिन आज भयानक एक्सिडेंट हो ही गया तिरनई मौलाराय रोड़ अंधेर में खड़ा कर के दो चार दिन वही खड़ा रहता है रोड़ पर रात में ना कोई लाइट जलती है की यही पर ट्रक खड़ा रहता है घायल आदमी विवेक चौहान मलेरी कोट थाना घोसी पहचान हुआ है गांव वाले के सुचना पर ऐम्बुलेंस 112 सुचना देकर एम्बुलेंस में घायल आदमी को सीएचसी फतेहपुर लें गया घायल व्यक्ति को एंबुलेंस ले जाने के बाद 112 नंबर की गाड़ी मौके पर आई।