देश में लागू नए कानून को लेकर थाना कोतवाली में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

नर्मदापुरम से राजेन्द्र धाकड़ की रिपोर्ट

नर्मदापुरम। देशभर में सोमवार से नए तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं जिससे भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक परिवर्तन बदलाव आएगा। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम अधिनियम मैं सोमवार से अपना स्थान ले लिया है नए कानून से एक आधुनिक न्याय प्रणाली स्थापित होगी जिसमें जीरो फिर पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना एसएमएस के जरिए सामान भेजना जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम और सभी जगह में अपराधों के वारदात स्थल की अनिवार्य वीडियोग्राफी जैसे प्रावधान शामिल किए गए हैं। देश भर में लागू नए कानून को लेकर पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार थाना कोतवाली नर्मदापुरम् में नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जानकारी आम नागरिक कब पहुंचाने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,उक्त शिविर में मीडिया , गणमान्य नागरिक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता, व्यापारी वर्ग, महिलायें, प्रबुद्ध जन सहित 70-80 लोग सम्मिलित हुए।

Leave a Comment