
कौशिक नाग-कोलकाता महानगर में खालों के किनारे से हटेगा अतिक्रमण
कोलकाता नगर निगम और सिंचाई विभाग के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक कोलकाता महानगर में खालों के आसपास स्थित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है. इसके चलते सिंचाई विभाग खालों की ड्रेजिंग नहीं कर पा रहा है. इस समस्या को लेकर सोमवार को कोलकाता नगर निगम और सिंचाई विभाग के बीच उच्चस्तरीय बैठक हुई. इसमें मेयर फिरहाद हकीम, ड्रेनेज विभाग के मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह, सिंचाई विभाग के सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बैठक खत्म होने के बाद मेयर ने बताया कि महानगर में कई खाल के किनारे जमीन पर अवैध कब्जा है. बेगोर खाल, बेलेघाटा खाल समेत अन्य खालों के किनारे खाली जमीन पर मकान बना लिया गया है. खालों की ड्रेजिंग से पहले अतिक्रमण हटाया जायेगा. उन्होंने सिंचाई विभाग को कई खालों के निकट पंपिंग स्टेशन बनाने की सलाह दी. खाल किनारे जिस जगह पर अवैध कब्जा नहीं हुआ है, वहां सड़क बनायी जायेगी. इससे पैदल चलने वाले लोगों को सहूलियत होगी.