
जनपद फतेहपुर न्यूज़ ।
जिला संवाददाता, दीपक मिश्रा, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल ।
जिले में कोरोना मरीजों के मसीहा बने भाजपा के यूवा नेता रितिक विश्कर्मा मधुराज विश्वकर्मा ।
हर दिन कोरोना के 1 दर्जन से अधिक मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करा कर बचाते लोगो की जिंदगियां ।
वही कोरोना के मसीहा का मुख्य रोल मधुराज विश्कर्मा ने भी निभाया
फतेहपुर।कोरोनावायरस को लेकर फतेहपुर जिले सहित पूरा देश परेशान है लोगों को ना तो ऑक्सीजन उपलब्ध मात्रा में मिल पा रही है और ना ही बेड खाली हैं जगह-जगह लोगों की मौतों से हो रही जिंदगी हतास होती जा रही है उन्हीं सबके बीच में जिले का भाजपा नेता लोगों का मसीहा बनकर उतरा जिसने दर्जनों जिंदगियां बचाई और खुद की जान जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल पूछना उनको अच्छा इलाज मिलना अपनी राजनीति सेवा बना ली ।
एक तरफ जहां पंचायत चुनाव कराने को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों के मन में गुस्सा है तो वहीं ऐसे भाजपा नेताओं के लिए जनता के मन में मन में असीम प्रेम ओर लगाव है और ऐसे ही नेताओं को भविष्य में जनता विधायक व मंत्री के रूप में चुनना पसंद करती हैं।