राठ विधायक मनीषा अनुरागी जी ने कोविड -19 के संसाधन खरीदने के लिए दिए निधि से दिए पचास लाख रुपये !
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जनपद में कोरोना वायरस के गंभीर संकट के जूझ रहे मरीजों के लिये स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के क्रम आवश्यक संसाधनों, उपकरणों, ऑक्सीजन-कंसन्ट्रेटर मशीनों व जीवन रक्षक दवाईयों की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आज अपनी विधायक निधि से 50,00,000/- रूपये (#पचासलाखरुपये) की धनराशि का उपयोग करने हेतु जिलाधिकारी महोदय हमीरपुर को निर्देशित किया एवं विधानसभा क्षेत्र के कोविड मरीजों की सुविधा के क्रम में राठ नगर में 50 बैड का कोविड केन्द्र स्थापित करने के लिए भी सुझावित किया ।
इंडियन टीवी न्यूज से
कैलाश चंद्र सोनी
