जनपद फतेहपुर न्यूज़ ।
जिला संवाददाता: दीपक मिश्रा, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल ।
हनुमान जयंती : भक्तो ने पूजा-अर्चना कर विश्व सुरक्षा का मांगा वरदान
कोविड-19 महामारी से निज़ात दिलाने के लिए किया हवन-पूजन
ज्यादातर घरों में रहकर भक्तो ने की आराधना, मंदिरो में नहीं दिखी भीड़
फतेहपुर।
हनुमान जयंती के अवसर पर वैसे तो समूचे जनपद में भगवान श्री राम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना करने का सिलसिला भोर पहर से ही शुरू हो गया था l भक्तजन पूरी श्रद्धा एवं विश्वास के साथ बजरंग बली का आशीर्वाद लेने के लिए सुबह पहर से ही विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना में लीन हो गए थे l पूरे विश्व में फैली कोरोना जैसी घातक महामारी से निजात दिलाने के लिए भक्तों ने पूजा-अर्चना के साथ ही भगवान बजरंग बली से इस महामारी से निजात दिलाने की कामना की l भक्तों ने राष्ट्र रक्षा के लिए यज्ञ में आहुतियां डाली l कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार ज्यादातर लोगो ने घर पर रहकर ही बजरंग बली की उपासना, जिसकी वजह से मंदिरो में भीड़ उमड़ती नज़र नहीं आयी l इक्का- दुक्का लोग ही मंदिर आते-जाते दिखे l
इसी कड़ी में शहर के कलेक्टर गंज स्थित शिव जी विराजमान मंदिर में सभासद दिवाकर अवस्थी के नेतृत्व में मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने विधि विधान पूर्वक बजरंग बली की पूजा अर्चना एवं यज्ञ में आहुतियां डालकर आशीर्वाद लिया और कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलाने के लिए आशीर्वाद मांगा l सभासद दिवाकर अवस्थी ने बताया कि भगवान बजरंग बली की पूजा अर्चना करने से लोगों के सभी बिगड़े काम बन जाते हैं l उन पर आस्था रखने वाले पर कितनी भी बड़ी मुसीबत क्यों ना आई हो पल भर में दूर हो जाती है l कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलाने के लिए आज हनुमान जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना की गई है और आशीर्वाद मांगा गया है कि कोविड जैसी महामारी से संपूर्ण विश्व को प्रभु निजात दिलाएं l उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जो लोग कोविड-19 जैसी महामारी का शिकार होकर इस दुनिया से चले गए हैं l उनकी आत्मा शांति के लिए भी प्रभु से प्रार्थना की गई है l इस मौके पर पंकज शुक्ला, प्रशांत द्विवेदी, मोनू शुक्ला, किशन सैनी, राजू सैनी, बब्लू अवस्थी, गोपाल द्विवेदी आदि मौजूद रहे l
