गंगोह में बाईपास रोड स्थित रामकृष्ण मेहता इंटर कॉलेज के पास रूह कंपा देने वाली घटना घटित हुई है, सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला शिमला देवी अपने भांजे के साथ गांव भैरमऊ से शादी से लौट रही थी, जैसे ही उनकी बाइक मेहता कॉलेज के समीप पहुंची तो अचानक ही महिला बाइक से नीचे गिर गई जब तक महिला बाइक से गिरने के बाद संभलती तब तक पीछे से आ रहे ट्रक ने महिला को कुचल दिया और महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़