थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 3 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी

जहां एक और साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर एवम ठगी के नये नये पेतरे अपनाकर जनता को अपनी ठगी का शिकार बनाया जा रहा है,तो वहीं साइबर हेल्प डेस्क पुलिस टीमे भी साइबर ठगों के मुंह पर अपनी तेज कार्रवाई का जोरदार तमाचा मारते हुए,लोगों का पैसा उनके बैक खातों में वापस कराकर अपनी एक अच्छी कार्यशैली की लोगों दिलों में नई पहचान बनाने का काम कर रही है।आपको बता दें,कि शाहजहांपुर निवासी शशिकांत ने थाना सरसावा साइबर हेल्प डेस्क पर एक शिकायत दर्ज कराई थी,कि कुछ अज्ञात साइबर ठगों ने वादी के फोन पर वादी का जानकार बताकर 6507 रूपए ठग लिए है।इसके अलावा एक ठगी की और शिकायत गांव मन्धौर निवासी सागर ने साइबर हेल्प डेस्क पर दर्ज कराते हुए किसी अज्ञात ठग पर 3000 रूपए की ठगी का आरोप लगाया था,जिन ठगी के मामलों पर इंस्पेक्टर सरसावा नरेंद्र कुमार शर्मा के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजीव कुमार,कम्प्यूटर आपरेटर सुमित कुमार,महिला हेड कांस्टेबल रूबी एवम कांस्टेबल लोके‌श कुमार ने तेज तर्रार कार्रवाई करते हुए पीड़ित शशिकांत के खाते में 6507 रूपए में से 3502 रूपए एवम पीड़ित सागर के खाते में उसकी शत प्रतिशत धनराशि 3000 रूपए खाते में कराई वापस।दोनों पीड़ित अपनी अपनी धनराशि अपने खाते में देखकर फुले‌ नहीं समाए व शशिकांत तथा सागर ने इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा व उनकी पुरी पुलिस टीम का किया धन्यवाद अदा।इसके अलावा इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर चन्द्रपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए दो ऐसे जालसाजो भाईयों यशपाल पुत्र फूल सिंह व इलमचंद पुत्र फूल सिंह दोनो ही निवासी मधुबन विहार कालोनी थाना सदर बाजार को गिरफतार किया है,जिन्होंने गांव ननवाखेडी निवासी कलीराम की जमीन पर धोखाधडी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा करा लिया था,जिन्हें पुलिस ने इनके घरों पर दबिश देते हुए पकड़ लिया।इसके अलावा इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रामबीर सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक युवक विशाल सहगल पुत्र रोबिन निवासी कस्बा सरसावा को सेफ हाउस पुलिस लाईन कुरूक्षेत्र से किया गिरफतार।जिस पर पोक्सो एक्ट में भी कार्रवाई हुई। 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़ कैप्सूल

Leave a Comment