
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
अंबा प्रसाद के जनता दरबार में कई मामलों का हुआ निष्पादन, ग्रामीणों का जल्द कार्य करने का निर्देश
मंगलवार को बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में विधायक अंबा प्रसाद की जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में दर्जनों समस्याएं सुनी गई। मिले शिकायतो के अनुसार विधायक ने पदाधिकारी को निष्पादन करने का आदेश दिया। जमीन से संबंधित भी कई मामले आए, लेकिन अंचलाधिकारी का छुट्टी में जाने के कारण कार्यों का निष्पादन नहीं हो पाया। जनता दरबार में ग्रामीणों के द्वारा कई नाली, पुलिया, सड़क आदि निर्माण का भी आवेदन प्राप्त हुए। झारखंड शिक्षा परियोजना के द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित समावेशी शिक्षा के तहत कार्यरत रिसोर्स शिक्षक/चैरेपिस्ट के मानदेय बढ़ोतरी एवं स्थाई नियुक्ति के संबंध में भी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर सरकार से बात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया। विधायक अंबा प्रसाद ने पदाधिकारी से लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। मोके पर मुख्य रूप से विधायक अंबा प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, सीआई नवल किशोर प्रसाद, 20 सूत्री अध्यक्ष हाजी तबस्सुम, उप प्रमुख बचनदेव कुमार, पूर्व मुखिया भीखन महतो,पंचायत समिति सदस्य प्रभु राम, रंजीत चौबे, विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, शमशेर आलम, मो जमाल, आनंद कुमार, मो समीम, मो अनवर, मो मस्कूर, मो युनुस, त्रिलोकी महतो के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे।