नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
झामुमो के युवा मोर्चा सुनील शर्मा ने कई योजनाओं को लेकर उपायुक्त के समक्ष सौपा ज्ञापन
इचाक प्रखंड के कई पंचायतो मे जेएमएम के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष सह युवा मोर्चा सुनील शर्मा ने कई योजनाओं को लेकर उपायुक्त के समक्ष ज्ञापन सौपा। जिसमे डीएफएमटी मद के तहत पेयजल हेतु डुमरौन पंचायत के गुड़कुवा मे नव निर्मित तारा बाबा के मंदिर मे डिप बोरिंग, डुमरौन मे नरेश मेहता के घर के पास डिप बोरिंग, शमशाम घाट के पास डिप बोरिंग, कब्रिस्तान मे डिप बोरिंग, गुड़कुवा मे मनोज मेहता के जमीन पर डिप बोरिंग, केदार मेहता के जमीन पर डिप बोरिंग का निर्माण करना। इसके अलावे कई योजना पीसीसी निर्माण हेतु डुमरौन मे अशोक राम के घर से बद्री महतो के घर तक पीसीसी निर्माण, गुडकुवा मे तारा बाबा मंदिर से पुल तक पीसीसी निर्माण करवाना सम्मलित है। युवा मोर्चा नेता सुनील शर्मा ने इचाक प्रखंड के कई कमियों को उपायुक्त के दरबार मे रूबरू कराया। ये दिग्गज युवा नेता का मुख्य भूमिका बिजली, सड़क, पानी, मकान एवं वृद्ध पुरुष महिलाओं की समस्यायों पर निराकरण करने मे हमेशा अग्रसर रहा है। पूर्व मे दाढा पंचायत के अलावे कई पंचायतो मे बिजली पोल एवं ट्रांसफार्मर दिलाने की मुहैया भी करवाया है। इन्होने प्रखंड मे चल रहे भर्ष्टाचार, मनमानी पर भी विचार विमर्श किया। पूर्व से कई समस्याओ को निराकरण करने का कार्य किया है। आगामी कई योजनाए पर विशेष ध्यान आकर्षित है। मौक़े पर उपायुक्त के समक्ष ज्ञापन सौपने के दौरान कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।