
स्मार्ट सिटी की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण
सहारनपुर , सहारनपुर स्मार्ट सिटी मंडी समिति रोड पर नगर निगम द्वारा सहारनपुर की सड़कों को स्मार्ट बनाने में 8-8 फुट साइड में ब्लैक एंड व्हाइट टाइल लगाने का कार्य किया जिससे सहारनपुर खूबसूरत दिखाई दे इस कार्य मैं करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी वहां के दुकानदारों द्वारा निगम द्वारा लगाई गई टाइलो पर कब्जा कर लिया गया और टाइलो के ऊपर ही मोटरसाइकिल स्कूटर की रिपेयरिंग कर उन को काला पीला कर दिया गया और कुछ चाय वाले भी अपना चाय की दुकान लगाकर वहीं पर गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं जबकि कूड़े को नगर निगम द्वारा डस्टबिन में डालने के लिए दुकानदारों को निगम द्वारा कहा गया है परंतु नगर निगम के आदेशों के अवेहलना करते हुए वहीं दुकानदार सारा कूड़ा करकट इन्हीं टाइलो पर फैला रहे हैं
नगर निगम नगर आयुक्त का ध्यान समाचार के माध्यम से ध्यान दिलवाना चाहता हूं कि स्मार्ट सिटी को स्मार्ट सिटी की तरह ही सड़कों को रहना चाहिए स्मार्ट सिटी की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए और सड़कों को स्मार्ट बनवाया जाए रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर