सहारनपुर नवांगतुक जिला अधिकारी मनीष बंसल से मिला अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल, गुलदस्ता भेट कर सहारनपुर आने पर जताया आभार–*
*▶️अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब पूर्ण रूप से जिला प्रशासन के सहयोग को तत्पर,पत्रकारों के भी मान सम्मान का प्रशासन रखे पूरा ख्याल-जिला अध्यक्ष डीके भारद्वाज-*
*✅सहारनपुर।जनपद सहारनपुर का राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के तत्वाधान में बुधवार को पत्रकारों ने नवांगतुक जिला अधिकारी से गुलदस्ता वेट कर औपचारिक मुलाकात की इस दौरान जिला अध्यक्ष डीके भारद्वाज ने जिलाधिकारी मनीष बंसल का जनपद में पधारने पर स्वागत किया और प्रशासन द्वारा भी पत्रकारों का सम्मान करने की बात कही।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा सहारनपुर से लेकर कई प्रदेशों में अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब संगठन कार्यरत है एवं समय-समय पर पत्रकारों की आवाज उठाता आया है और उठाता रहेगा पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पत्रकार चाहे किसी भी संगठन का हो संगठन हमेशा दागी पत्रकारों का विरोध करता आया है और करता रहेगा इतना ही नहीं मीडिया क्षेत्र में आए दागी एवं अवैध उगाई करने वाले तथाकथित लोगों के विरुद्ध संगठन हमेशा खड़ा दिखेगा। अजित त्यागी के कहां कहा समूचे देश में पत्रकार निडर होकर पत्रकारिता करें संगठन 24 घंटे आपके साथ है। वही संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अरविन्द चौहान ने भी जिलाधिकारी को अपनी हार्दिक शुभकामनाए दी है|इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार जिला उपाध्यक्ष शाहबाज खान,बेनी प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय सह सचिव,शशिकांत त्यागी प्रदेश उपाध्यक्ष,राहुल कुमार महानगर अध्यक्ष , सुरेंद्र विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष,भूपेंद्र राणा तहसील अध्यक्ष रामपुर ,वरिष्ठ पत्रकार अमित सेन जिला उपाध्यक्ष , कुलदीप कश्यप जिला महामंत्री,आकाश शर्मा जिला सदस्य, वीरेंद्र सैनी जिला उपाध्यक्ष, महेंद्र त्यागी मंडल महामंत्री, ललित शर्मा जिला सचिव, नीटु सैनी जिला महामंत्री, सुनील जैन, रमेश सैनी, दीपक सैनी,अभिषेक कुमार, नवीन गर्ग जिला सचिव ,अब्बास काजमी महानगर सचिव,जैदी माहनगर सचिव, विराट FC त्यागी,आदित्य त्यागी , घनश्याम, कुनाल चौधरी वीरेंद्र चौधरी,सौरभ राणा,अंकित ,सोनु कुमार आदि अनेक पत्रकार मौजूद रहे रमेश सैनी सहारनपुर