
*कम्पनी बाग मॉर्निंग क्लब के सरदार मंजीत सिंह अध्यक्ष रवि अरोड़ा महामंत्री बने* सहारनपुर (पाहवा एक्सप्रेस) कंपनी बाग मॉर्निंग क्लब की एक मीटिंग होटल राजमहल पर हुई जिसमें सर्व समिति से सरदार मनजीत सिंह (रामकृष्णा ट्रांसपोर्ट कंपनी) को अध्यक्ष रवि अरोड़ा (मोना केबल) महामंत्री चुना गया दोनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया इस अवसर पर मुरली खन्ना अशोक छाबड़ा अनिल तुली सुशील सूरी वरिष्ठ पत्रकार पंजाबी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाली कालड़ा पवन सिंघल टोफियो वाले राजीव वर्मा कुकी रम्मी धवन हरीश भटेजा प्रमोद अरोड़ा (मिल्टन वाले) पूर्व सभासद अनिल अरोड़ा राजीव जैन दिलीप मल्होत्रा सुनील शर्मा सुशील जसूजा संजय सैनी समाजसेवी व सैनी पंचायती के मंदिर के प्रधान अमरजीत चोपड़ा गगन जी महेश पाहवा सहित कई लोग उपस्थित थे रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर