गंगोह में लेंटर गिरने से दो मजदूर दबने से हुए घायल-काफी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से पुलिस ने निकाला बहार

सहारनपुर गंगोह से बड़ी खबर
गंगोह में लेंटर गिरने से दो मजदूर दबने से हुए घायल-काफी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से पुलिस ने निकाला बहार …
जिला सहारनपुर गंगोह के लखनोती रोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप दुकान का लेंटर गिरने से 2 मजदूर दब कर घायल हो गये-मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने दबे लोगो को जेसीबी की मदद से घायल मजदूरों को बाहर निकला गया -गम्भीर हालत के चलते घायल फारुख अहमद व आबिद अहमद को तुरंत हॉस्पिटल भर्ती कराया गया हैं!!ll
रिपोर्ट: रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment