जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा व निकाली गई शोभा यात्रा
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष रविवार को समय शाम 4:00 बजे से को जगन्नाथ जी रथयात्रा के शुभ अवसर सोनभद्र नगर मैं रंगीला कावड़ संघ द्वारा संचालित जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा का मुख्य मार्ग गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर राम जानकी मंदिर होते हुए रेलवे क्रॉसिंग से धर्मशाला चौक बरौली चौराहे से शीतला मंदिर होते हुए केडिया वाले हनुमान जी बगीचे पर के पास समापन किया गया यात्रा में भगवान जगन्नाथ स्वामी जी के मनमोहन दर्शन करके सभी नगरवासी भावुक हो गए यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी विनोद केसरी प्रकाश श्रीवास्तव मल्लू सोनी विवेक सोनी बच्चा सोनी श्याम उमर अखिलेश कश्यप राहुल शर्मा रितेश सोनी योगेश सिंह मनोज अनूप पांडे दिनेश सोनी हरि अनंत त्रिपाठी इत्यादि लोग शोभायात्रा में शामिल हुए।